Knowledge

Manasbal Lake

By Santosh Salve

March 13, 2022

Lake Guide Team

Note Tap the screen for next slide or skip ad

हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत जम्मू और कश्मीर राज्य में मानसबल झील स्थित है. श्रीनगर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मीठे पानी की झील है.

पवित्र मानसरोवर के नाम पर है इसका नाम

इसे कश्मीर के झीलों में सबसे गहरी एवं सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. इस झील के आसपास के क्षेत्र का प्राकृतिक  सौंदर्य देखने लायक है.

सबसे गहरी एवं सबसे श्रेष्ठ झील

इतिहास से लेकर आज तक इस झील की खूबसूरती सभी को आकर्षित करती रही है. झील का परिसर खूबसूरत, रंग बिरंगी पक्षियों के लिए भी जैसे स्वर्ग के समान है.

झील का सौंदर्य

इस झील में किसी भी नदी की धारा मिली हुई नहीं पाई जाती. इस झील में पहाड़ों से जमा हुआ पानी एवं बारिश का पानी मिलता है. यही इस झील की खासियत है.

झील की खासियत

इस झील के क्षेत्र में मौजूद बड़े बड़े पहाड़, घने जंगल इस झील के सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं. कहा जाता है कि झील के पास नूरजहां ने अपने शासनकाल में अद्भुत गार्डन तैयार करवाया था.

सुंदर गार्डन

इस झील के कुछ ही दूरी पर एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की वूलर झील भी मौजूद है. साथ ही यहां मौजूद कोंडाबल एवं जरोकबल गांव पर्यटकों के आकर्षण है.

आसपास के आकर्षक स्थान

इस झील तक आप श्रीनगर से स्थानीय ऑटो या अन्य गाड़ी के माध्यम से आ सकते हैं. साथ ही आप रेल मार्ग या फिर हवाई जहाज से भी यहां तक पहुंच सकते हैं.

कैसे पहुंचे?

lonarlake.com

प्रकृति के सुंदर एवं मनोहारी दृश्यों को देखने तथा इस मानसबल झील में खिलने वाले कमल के फूल देखने के लिए जून से लेकर अगस्त के बीच का समय सबसे अच्छा माना जाता है.

झील देखने कब आए?

इस झील के परिसर में आप वाटर स्कीइंग के साथ-साथ कई एडवेंचर स्पोर्ट्स भी खेल सकते हैं. यहां मौजूद स्थानीय भोजन का भी स्वाद आप फूड जॉइंट्स पर बैठ कर ले सकते हैं.

झील के परिसर में एडवेंचर गेम्स

हिमालय की गोद में बसे धरती के इस स्वर्ग स्थान पर घूमने के लिए और यहां के कई सारे खूबसूरत एवं सौंदर्य पूर्ण स्थानों को देखने के लिए आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए!

Citation

Pawna Lake

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Phone