By Santosh Salve
March 10, 2022
Note Tap the screen for next slide or skip ad
महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनावाला के पास यह पावना झील स्थित है. 1972 में पवना नदी पर बांधे हुए डैम की वजह से यह कृत्रिम झील तैयार हुई है.
यह झील पुणे से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है. और मुंबई से लगभग 120 किलोमीटर स्थित है. लोनावला आने वाले पर्यटकों का यह पसंदीदा स्थान है.
इस झील का परिसर हरी-भरी प्रकृति की वजह से और भी ज्यादा मनोहारी लगता है. इस झील के परिसर में कई सारे पर्यटक कैंपिंग, ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर का मजा भी लेते हैं.
यह स्थान एक दिन की ट्रिप के लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है. यहां पर फैली हुई हरियाली एवं पहाड़ियों के प्राकृतिक दृश्य हमें रोमांचित कर देते हैं.
इस झील का पानी पीने के लिए एवं खेती के लिए उपयोग में लाया जाता है. साथ ही प्रकृति के अद्भुत मेल की वजह से यहां पर कई बार फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है.
lonarlake.com
यह स्थान पर्यटको एवं ट्रैकर्स को बहुत ही पसंद आता है. यहां पर आपको कई तरह के पक्षी एवं फूल भी देखने के लिए मिल जाएंगे.
lonarlake.com
इसी स्थान के पास में दूधीवारे नामक फॉल्स भी है. यह वाटरफॉल लगभग 135 फुट ऊंचाई से नीचे गिरता है. मानसून के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है.
lonarlake.com
यहां के क्षेत्र में आपको कई सारे रेस्टोरेंट एवं खाने के चीजों की दुकान भी मिल जाएंगे. साथ ही यहां पर रिजॉर्ट्स, लॉज एवं ढाबा भी उपलब्ध है.
पुणे से यहां पर आने के लिए लगभग 2 घंटे लग सकते हैं. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के पास होने की वजह से यहां पर पहुंचना आसान है.
यहां से पास का रेलवे स्टेशन लोनावला है जो लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हवाई रास्ते से आने वालों के लिए पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है.
अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ अपना वीकेंड गुजारने के लिए और एक रात की कैंपिंग करते हुए पिकनिक मनाने के लिए आप पावना झील जरूर आ सकते हैं.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!