गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित मंदन झील को 'गुजरात का स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. यह झील वडोदरा से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है.
यहां पर जाते हुए आपको किसी स्वर्ग में जाने की ही अनुभूति होगी. नीला आसमान, हरे भरे पेड़ पौधों के बीच से गुजरते हुए रास्ते की रचना बड़ी ही सुंदर लगती है.
आसपास के बड़े-बड़े पर्वतों में स्थित यह सुंदर सा झील देखते ही आपके मन को मोह लेता है. इसी वजह से कई सारे पर्यटक यहां आकर फोटो शूटिंग या फिर प्री वेडिंग शूटिंग भी करते हैं.
यहां पर आकर आप झील के खुले और शांत पानी में बोटिंग का भी आनंद जरूर ले सकते हैं. झील के किनारे आसपास भी आप हरियाली पा सकते हैं, जिसे देखकर आपका मन जरूर खुश हो जाएगा.
पानी के अंदर एक जगह पर आपको बीच में से ही टूटे हुए कुछ पेड़ नजर आएंगे. यही इस मंदन झील की खूबसूरत निशानी है. पानी में बोट की मदद से आप इन पेड़ों के पास से गुजर सकते हैं.
मंदन झील पर अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ आकर आप मौज कर सकते हैं. अगर इच्छा हो, तो आप यहां पर कैंपिंग भी जरूर कर सकते हैं.
मंदन झील के आसपास की प्राकृतिक हरियाली एवं सौंदर्य की गहराई आपको जरूर उसके प्यार में गिरा देगी. यहां का मौसम जरूर आपके मन में घर कर लेगा.
सुबह के समय यहां आकर आप सूर्योदय एवं खुली धूप का आनंद ले सकते हैं. साथ ही अगर आप यहां पर शाम के समय आते हैं तो यहां का अद्भुत सूर्यास्त जिंदगी भर आपको याद रहेगा.
कई पर्यटक यहां पर बारिश के मौसम में भी आते हैं और लुभावनी बारिश का मजा लेते हुए यहां पर सेल्फी भी खींचते हैं.
यह झील गुजरात के नेत्रंग और राजपीपला शहरों के बीच NH 953 हाईवे पर स्थित है. यहां जाने का रास्ता बहुत ही साफ सुथरा एवं बड़ा है. रास्ते के दोनों साइड में बहुत से पेड़ पौधे दिखाई देते हैं.
दोस्तों अपनी जिंदगी के कुछ सबसे अनोखे और मजेदार पलों को आप यादगार बनाना चाहते हैं, तो एक बार खूबसूरत मंदन झील पर घूमने के लिए जरूर आएं. गुजरात में आपका स्वागत है!