चंद्रताल झील कहां है?

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध चंद्रताल झील हिमालय पर्वत की गोद में लगभग 4250 मीटर यानी कि 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

चंद्रताल झील किस राज्य में है?

यह झील उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित यह झील आने वाले यात्रियों को स्वर्ग की अनुभूति दिलाता है.

चंद्रताल झील नाम क्यों पड़ा?

इस झील का आकार अर्धचंद्र की तरह है और इसका पानी पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त होने के कारण शीशे की तरह चमकता है. इसीलिए इसे चंद्रताल यानी 'चांद की झील' कहा जाता है.

एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध झील

एडवेंचर में अपना शौक रखने वाले सभी लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है. साथ ही पूरे विश्व से कई पर्यटक यहां के स्थलों की सैर करने के लिए आते हैं.

पौराणिक कथा में उल्लेख

पौराणिक कथाओं में भी इस झील का उल्लेख मिलता है. मान्यता है कि इंद्र ने युधिष्ठिर को अपने रथ में यहीं से उठाया था.

क्यों आना चाहिए चंद्रताल?

इस झील के आसपास की पहाड़िया बर्फीली चोटियों से घिरी रहती है. पहाड़ों में बर्फ की इन चोटियों को देखना और यहां ट्रैकिंग करना आपको बहोत उत्साहित कर सकता है.

ट्रैकिंग के साथ कैंपिंग

ट्रैकिंग करने वाले कई सारे पर्यटक यहां पर रोमांच भरा आनंद ले सकते हैं. साथ ही झील के क्षेत्र में कैंपिंग का भी आनंद आप ले सकते हैं.

कैसे पहुंचे?

चंद्रताल झील तक जाने के लिए आप बाटल या कुंजुम पास से पैदल होकर भी जा सकते हैं. कुंजुम से चंद्रताल लगभग 2 घंटों की दूरी पर स्थित है.

निकटतम रेल मार्ग एवं हवाई अड्डा

 जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन चंद्रताल के सबसे निकट स्टेशन है. और यहां से सबसे पास कुल्लू मनाली यह हवाई अड्डा है. इन मार्गों से आप चंद्रताल तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

यहां कब आना चाहिए?

हिमालय पर्वत में होने के कारण यहां सर्दियों में मौसम प्रतिकूल हो सकता है. कई बार यहां बर्फीले तूफान भी आते हैं. इसीलिए यहां आने के लिए जून से अक्टूबर का समय सही माना जाता है.

Summery

हिमालय की गोद में बसे इस अद्भुत पर्यटन स्थल चंद्रताल लेक को देखने के लिए आपको एक बार अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ जरूर आना चाहिए.

Arrow